12 अप्रैल तक का जानिए अपना राशिफल?

6 अप्रैल से 12 अप्रैल क्या कहते हैं आपके सितारे, सफलता के टोटके? समस्या निदान के टोटके

तुला राशि - रविवार प्रातः से मंगलवार दोपहर तक घर में थोड़ी अशांति, घर से बाहर राहत मिलेगी. छोटी-लंबी यात्रा, नए जगह की यात्रा, नयी जानकारी, महत्वपूर्ण कार्य में अतिरिक्त प्रयास से सफलता, मंगलवार दोपहर से शुक्रवार प्रातः तक अधिकांश कार्य में थोड़ा अवरोध के बाद सफलता, सम्मान में वृद्धि, आवश्यक कार्य में सफलता, खरीददारी, दफ्तर में उच्चाधिकारी का सहयोग, कुछ पुराने किए हुए कार्य का श्रेय मिलेगा, वृहस्पतिवार से शनिवार का दिन लाभकारी परिवर्तन, एक से अधिक कार्यों में बड़ी सफलता, उल्लास, नयी योजना का शुभारंभ, परिवार में उत्सव का माहौल, मनोवांछित सफलता के योग. मौज-मस्ती के अवसर, घर वालों की शिकायत दूर करने मे कामयाब रहेंगे.

 
 
Don't Miss